नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में 31 अक्टूबर को सुनवाई होगी। कोर्ट ने इसको लेकर केंद्र से चार हफ्ते में जवाब मांगा है।
CG News : मुख्यमंत्री ने मड़ई घाट सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया
नई याचिकाओं पर भी केंद्र को नोटिस जारी किया गया है। कोर्ट ने कहा कि 200 से अधिक याचिकाओं में लिखी बातों का वर्गीकरण हो। सॉलिसिटर जनरल का दफ्तर 4 हफ्ते में ऐसा कर सभी मुद्दों पर जवाब दे। इसके बाद 2 हफ्ते में मुख्य मामलों की सूची बने। असम के मामले अलग से सुने जाएंगे।