चलती मालगाड़ी पर पुल से गिरी कार…3 लोगों की दर्दनाक मौत

0
199
चलती मालगाड़ी पर पुल से गिरी कार...3 लोगों की दर्दनाक मौत

मुंबई : महाराष्ट्र से एक बड़ी घटना सामने आ रही है यहाँ कर्जत एवं पनवेल रेलवे स्टेशनों के बीच मंगलवार प्रातः एक कार पुल से चलती मालगाड़ी पर गिर गई, जिससे 3 व्यक्तियों की मौत हो गई तथा दो चोटिल हो गए. पनवेल पुलिस स्टेशन के एक अफसर ने बताया कि दुर्घटना प्रातः 3.30 से 4 बजे के बीच हुई जब कार मुंबई-पनवेल राजमार्ग पर नेरल की तरफ जा रही थी.

इसे भी पढ़ें :-हाईकोर्ट में Mathura Vrindavan Corridor निर्माण मामले में फैसला सुरक्षित, दोनों पक्षों ने पेश की दलीलें

पुलिस ने बताया कि मृतक लोगों की पहचान धर्मानंद गायकवाड़ (41) और उनके चचेरे भाई मंगेश जाधव (46) और नितिन जाधव (48) के रूप में हुई. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया , गायकवाड़ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के कार्यकर्ता थे.

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, बोले- कांग्रेस जो कहती है, वो कर दिखाती है

वहीं, इस घटना को लेकर मध्य रेलवे (सीआर) के जनसंपर्क निदेशक डॉ. शिवराज मानसपुरे ने कहा कि मालगाड़ी पनवेल से रायगढ़ जिले के कर्जत की तरफ जा रही थी तथा घटना की वजह से इसके कुछ डिब्बे अलग हो गए. उन्होंने बताया कि हादसे की वजह से सीआर राजमार्ग का पनवेल-कर्जत मार्ग तड़के 3.43 बजे से प्रातः 7.32 बजे तक बंद रहा. उन्होंने कहा कि घटना की वजह से केवल हुबली-दादर एक्सप्रेस (17317) को कर्जत-कल्याण मार्ग से परिवर्तित किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here