धनबाद : धनबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद हत्याकांड मामले में CBI कोर्ट ने दोनों दोषियों लखन और राहुल वर्मा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी है। वहीँ सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने शनिवार को सजा सुनाते हुए कहा की यह ज्यूडीशियल सिस्टम पर हमला है साथ ही आम जनता से जुड़ा हुआ है।
इसलिए दोषियों को यह सजा अपनी अंतिम सांस तक काटनी होगी। साथ ही आरोपियों को 25 हजार रुपए का फाइन भी लगाया है।