नई दिल्ली : देशभर में खुले बाजार में टमाटर 250 से 300 रुपए किलो बिक रहे हैं। केंद्र सरकार ने आम लोगों को राहत देने के लिए इसे 80 रुपए किलो बेचने शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि 16 जुलाई से टमाटर 80 रुपए प्रति किलो बेचने का निर्णय लिया गया है।
इसे भी पढ़ें :-UN : अलास्का में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 7.4 तीव्रता
NAFED और NCCF के माध्यम से दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में कई जगहों पर बिक्री आज से शुरू हो गई है। ऐसे स्थानों पर मौजूदा बाजार कीमतों के आधार पर कल से इसका विस्तार अधिक शहरों में किया जाएगा।