नई दिल्ली : देश में बढ़ती महंगाई से लोग परेशान हैं. इस बीच लोगों को इससे राहत देने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में देश के 15 शहरों के 68 रेलवे स्टेशन पर भारत ब्रांड आटा, चावल, चना दाल और मूंग बेचे जा रहे हैं. इसे तीन महीने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत लाया गया है. इसे डेढ़ महीने पहले NCCF ने शुरू किया था. इसकी शुरुआत गाजियाबाद, श्रीनगर, बैंगलुरु, पटना सहित 15 शहरों में हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें :-Lok Sabha Elections 2024 : सपा उम्मीदवार काजल निषाद की तबीयत बिगड़ी, मेदांता में भर्ती
दिल्ली से सटे गाजियाबाद शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर भी NCCF की गाड़ी से आप आनाज खरीद सकते हैं. यहां भी सस्ते कीमत पर आटा, चावल, चना दाल और मूंग लोग खरीद सकते हैं. यह रेल मंत्रालय और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की साझा पहल है. इसमें एनसीसीएफ लोगों को सस्ते दलों पर आनाज उपलब्ध करवा रहा है. देश के 60 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों के बाहर इसकी शुरुआत की गयी है.
जानिए क्या है अनाज की कीमत?
कीमतों की बात करें तो वितरक ने बताया कि 10 किलोग्राम आटा की कीमत 275 रुपये रखी गयी है. वहीं चना दाल की कीमत 60 रुपये प्रति किलो रखी गयी है. वहीं चावल की कीमत 29 रुपये प्रति किलो है. वितरक ने बताया कि लोगों का इसके प्रति अच्छा रुझान है. लोग खरीदने आ रहे हैं. दिल्ली से सटे गाजियाबाद, साहिबाबाद और दादरी स्टेशनों के बाहर आपको ऐसे वैन मिल सकते हैं.