कवर्धा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण का मतदान 7 नवंबर को 20 सीटों में होने जा रहा है. जिसमें कबीरधाम जिले के पंडरिया और कवर्धा विधानसभा भी शामिल हैं. इस विधानसभा में 804 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसके लिए 3216 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. कवर्धा और पंडरिया विधानसभा चुनाव के लिए लिए सभी मतदानकर्मियों को चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया गया. सभी मतदान दल को स्ट्रॉन्ग रूम आदर्श कृषि मंडी तालपुरा में चुनाव साम्रगी बांटी जा रही है.
कवर्धा विधानसभा में 110 संवेदनशील मतदान केंद्र है और 11 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं. जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. सुरक्षा के लिए 4 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. जिन्हें अपने-अपने निर्धारित ड्यूटी स्थान पर रवाना किया जा रहा है.
कवर्धा विधानसभा
कुल मतदान केंद्र 411
कुल मतदाता 03 लाख 31 हजार 407
महिला मतदाता 01लाख 66 हजार 717
पुरुष मतदाता 01 लाख 74 हजार 687
दिव्यंग मतदाता 2441
युवा मतदाता 15 हजार 802
थर्ड जेंडर 03