CG Assembly Monsoon Session: भूपेश सरकार को 5 साल के कार्यकाल में दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव का सामना…

0
234

छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के कार्यकाल का आखिरी सत्र आज पूरा होगा। मानसून सत्र के अंतिम दिन सारे सरकारी काम-काज पूरे किए जाएंगे। आज 32 ध्यानाकर्षण लगे हैं वहीं प्रश्नकाल के दौरान रेडी-टू-ईट फूड, आदिवासियों के रीति-रिवाजों के संरक्षण, गौठान और शिक्षा के अधिकार के तहत एडमिशन का मामला उठेगा। प्रश्नकाल के बाद विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा देर रात तक चलने के संकेत हैं। इस विधानसभा (Chhattisgarh Assembly Session) के कार्यकाल में दूसरी बार यह प्रस्ताव लाया जा रहा है। हालांकि केवल 13 विधायक होने की वजह से इसमें विपक्ष की हार तय है, फिर भी सरकार की खामियों और कथित घोटालों को सदन में सार्वजनिक करने का अवसर लेने की कोशिश विपक्ष की होगी। इसके अलावा कैग की रिपोर्ट भी पेश होगी जिसे लेकर हंगामे के आसार हैं।

5 साल के कार्यकाल में दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव का सामना
गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार के 5 साल के कार्यकाल में ये दूसरा मौका होगा जब कांग्रेस को अविश्वास प्रस्ताव (Chhattisgarh Assembly Session) का सामना करना पड़ रहा है. जब सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा तो कांग्रेस आसानी से बहुमत हासिल कर लेगी. लेकिन राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं होता. इस लिए आज विधानसभा की कार्यवाही काफी दिलचस्प होने वाली है. आज की कार्यवाही देर रात तक चलने की संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here