spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़CG Assembly Monsoon Session: सदन में फिर गूंजा मलेरिया-डायरिया का मुद्दा, स्वास्थ्य...

CG Assembly Monsoon Session: सदन में फिर गूंजा मलेरिया-डायरिया का मुद्दा, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब…

रायपुर: विधानसभा में एक बार फिर मलेरिया-डायरिया का मुद्दा गूंजा. स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दी गई जानकारी को भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने सही नहीं बताते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विधायक को मौत पर राजनीति नहीं करने की बात कहते हुए कहा कि साय सरकार व्यवस्था को बेहतर कर रही है, जिससे मौत में कमी आई है.

इसके पहले विधानसभा में भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ध्यानाकर्षण के जरिए मुद्दा उठाते हुए प्रदेश के कई जिलों में मलेरिया और डायरिया के प्रकोप की बात कही. मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने बताया कि सभी जिलों में लगातार जांच की जा रही है.

मंत्री ने बताया कि बस्तर संभाग में मलेरिया नियंत्रण में है. वहीं दो बच्चों की मौत का कारण देर से अस्पताल लाया जाना है. इसके साथ ही मच्छरदानी का वितरण लगातार किया जा रहा है. दवाओं की भी पर्याप्त उपलब्धता बनी हुई है।

मोतीलाल साहू ने कहा कि पिछली सरकार ने भुगतान नहीं किया इसलिए दवाओं की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. मंत्री ने स्पष्ट किया कि कहीं भी पेमेंट नहीं होने की वजह से दवाओं की आपूर्ति नहीं रोकी गई है. दवाओं और जांच किट की पर्याप्त आपूर्ति की गई है.

विभाग की टीम बस्तर में नाव से दूरस्थ गांवों तक पहुंचकर जांच कर रही है, कहीं भी कोई कमी नहीं है, पिछली सरकार से अधिक जांच की गई है. भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने सुझाव दिया है जिले के उच्च अधिकारियों से लेकर निचले स्तर के कर्मचारियों को निर्देशित किया जाए. मलेरिया पीड़ितों की जानकारी सही समय पर स्वास्थ्य विभाग तक पहुंच जाए।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img