CG Assembly Session: सदन में कांग्रेस विधायकों का हंगामा, कार्रवाई स्थगित…

0
133

रायपुर: सदन की कार्रवाई शुरू होते ही कांग्रेस के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। वे पीसीसी चीफ दीपक बैज की रेकी और महामंत्री से ईडी की पूछताछ के विषय पर चर्चा करना चाह रहे थे। उमेश पटेल ने यह मुद्दा उठाया। इस पर अध्यक्ष रमन सिंह ने प्रश्न काल के बाद चर्चा की बात कही। लेकिन कांग्रेस विधायकों ने तत्काल चर्चा की मांग करते हुए नारे बाजी करने लगे। इसका भाजपा विधायकों ने भी विरोध कर नारेबाजी की। इसी शोर गुल में स्पीकर ने सदन की कार्रवाई 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का तीसरा दिन काफी नोकझोंक वाला रहा। सत्तापक्ष के विधायकों के साथ ही विपक्ष ने भी सरकार की जमकर घेराबंदी की। प्रश्नकाल में नेता प्रतिपक्ष डा.चरणदास महंत ने बंद उद्योगों और मजदूरों के मुआवजे के भुगतान को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पंडरिया और कवर्धा के शक्कर कारखाने को सरकार ने पैसे नहीं दिए इसलिए दोनों बंद हो गए हैं। यह कैसी उद्योग नीति है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here