रायपुर: छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा के चुनाव होंगे। विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है। मंगलवार को सरगुजा संभाग में आयोजित संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव भी शामिल हुए। इस दौरान टीएम सिंहदेव ने कई अहम खुलासे किए।
सीएम भूपेश बघेल के साथ मनमुटाव की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा कि राज्य में सरकार बनने के बाद से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। टीएस सिंहदेव सोमवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे से लौटे हैं।
यह भी पढ़ें :-हज 2023 : छत्तीसगढ़ के 326 हाजी सफर-ए-हज के लिए हुए रवाना
संभागीय बैठक में टीएस सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद मैं, भूपेश बघेल और राजेश तिवारी साथ थे। लेकिन सत्ता आने के बाद खबर आती हैं कि हमारे बीच मनमुटाव है, लेकिन ऐसा नहीं है। टीएस सिंह देव ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी।
टीएस सिंहदेव ने कहा कि मैं कांग्रेस छोड़कर किसी भी पार्टी में नहीं जाऊंगा। टीएस सिंहदेव ने खुलासा किया कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व मुझे पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव दे चुका था। टीएस सिंह देव ने कहा कि बीजेपी के अलावा बाकि दल भी मुझे प्रस्ताव दे चुके हैं। सिंहदेव ने कहा कि उन्हें कांग्रेस की तरफ से आगे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी मैं उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगा।