कांकेर: कांकेर जिले के अंतागढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने 6 नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सहयोगी नक्सलियों के लिए प्रचार प्रसार का काम करते थे।
वहीं ताडोकी क्षेत्र से अंतागढ़ शराब दुकान के पास बैनर पोस्टर लगाकर दहशत फैलाने की कोशिश थी, जिन्हे पुलिस ने चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग के दौरान पकड़ा, नक्सल बैनर पर्चे समेत अन्य सामग्री भी जब्त की गई है। मामला अंतागढ़ थाना क्षेत्र का है।