CG Budget Session: सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह पर साधा निशाना, कहा…

0
262

रायपुर: बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चिटफंड कंपनियों में लोगों के डूबे हुए पैसों और पीएम आवास योजना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह द्वारा दिए जा रहे बयान को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा, कि रमन सरकार में ही चिटफंड कंपनियां फली फूली और कंपनी के डायरेक्टर प्रदेश के लोगों को ठगकर फरार हो गई जिनके रुपयों को वापस लाने में पूरे देश में छत्तीसगढ़ सरकार ही प्रयास कर रही है। वहीं पीएम आवास योजना के अंाकड़ों को लेकर सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री की नजर कमजोर होने की बात कही।

चिटफंड कंपनियों में जिस तरह से प्रदेश वासियों के हजारों करोड़ रुपये डूब गए उसे लेकर मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा। बजट सत्र के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा,कि रमन सरकार में ही चिटफंड कंपनियों का मकड़जाल प्रदेश में फैला। सरकार के मंत्रियों ने उनके कार्यालयों का उद्घाटन किया।

उन्हें ही देखकर लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई ऐसी कंपनियों में निवेश किया जिसके बाद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर हजारो करोड़ रुपए ठगगकर चंपत हो गए। ऐसे में किस आधार पर विपक्ष सत्ता पक्ष से चिटफंड कंपनियों को लेकर सवाल कर रहा है। जबकि पूरे देश में छत्तीसगढ़ सरकार की एकमात्र सरकार है जिसने लोगों के डूबे हुए पैसों को चिटफंड कंपनियों की संपत्ति कुर्क कर वापस ला रही है।

पीएम आवास योजना को लेकर मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह को लताड़ लगाई। सीएम ने कहा,कि किस आधार पर रमन सिंह प्रदेश सरकार पर 16 लाख गरीबों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं देने का आरोप लगा रहे है।

प्रदेश में कुल 18 लाख आवास स्वीकृत हुए उनमें से 8 लाख लोगों को योजना का लाभ मिला जबकि तीन लाख लोगों के आवेदन स्वीकृत हुए इस आधार पर केवल सात लाख लोगों को योजना का लाभ दिया जाना शेष है जिसके लिएा 32 सौ करोड़ रुपए का प्रावधान कर दिया गया है ऐसे में कभी 16 लाख तो कभी 18 लाख गरीबों को योजना का लाभ नहीं मिलने का बयान देकर पूर्व सीएम अपनी जग हंसाई कर रहे है।

मजाकिया लहजे में भूपेश बघेल ने कहा,कि डाॅ.रमन सिंह की नजर कमजोर हो गई है यही कारण है,कि वे कुछ भी बयान दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा,कि डाॅ.रमन सिंह को कोई पूछ नहीं रहा इस कारण सुर्खियों में बने रहने के लिए वे उटपटांग बात कर रहे है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने और भी कई मुद्दों पर विपक्ष की खिंचाई की जो सदन में चर्चा का विषय बना रहा। सीएम ने कहा,कि प्रदेश में भाजपा की वापसी असंभव है इस कारण विपक्ष सरकार पर उलजुलूल आरोप लगा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here