CG Coal Scam Case : कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव और चंद्रदेव राय को बनाया गया आरोपी,ED ने की सीबीआई जांच की मांग

0
282

रायपुर: छत्तीसगढ़ के चर्चित कोयला घोटाले (CG Coal Scam Case ) में ईडी (ED) की कार्रवाई जारी है. ईडी (ED) लगातार कोर्ट में अपना पक्ष रख रही है. शुक्रवार को ईडी (ED) ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर में बघेल सरकार के खिलाफ याचिका दायर की है. जिसमें ईडी (ED) ने कोल घोटाले मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.

कोल घोटाला केस (CG Coal Scam Case) में 2 कांग्रेस विधायकों का नाम भी सामने आया है। शुक्रवार को विधायक देवेंद्र यादव और चंद्रदेव राय को चार्जशीट में आरोपी बनाया गया है। साथ ही रायपुर की अदालत में रानू साहू के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई। 280 पेज की शिकायत के साथ ही 5456 पेज के दस्तावेज अदालत में जमा किए गए हैं। जिसमें कुल 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

CG Coal Scam Case : ED ने कोल मामले की जांच CBI से करवाने की मांग 

ED ने दावा किया है कि कोल मामले में वसूली अधिकारियों और नेताओं ने मिलकर की। इसके अलावा शुक्रवार को ही बिलासपुर हाईकोर्ट में भी सुनवाई हुई। वहां ED ने कोल मामले की जांच भी CBI से करवाने की मांग रखी है।

ED ने CBI जांच की मांग को लेकर पिटिशन दायर की है। इस पिटिशन पर सप्ताह भर बाद सुनवाई हो सकती है। इससे पहले पिछले सप्ताह ED ने शराब घोटाला मामले में भी इसी तरह हाईकोर्ट से CBI जांच कराने की मांग की थी।

CG Coal Scam Case : आईएएस अफसर रानू साहू के खिलाफ शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में चार्जशीट पेश 

रायपुर अदालत में ED ने निलंबित आईएएस अफसर रानू साहू के खिलाफ शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में चार्जशीट पेश की। ईडी के अधिवक्ता डॉ सौरभ पांडे ने बताया कि प्रोसिक्यूशन कम्प्लेंट में निलंबित IAS रानू के अलावा कुल 11 लोगो को आरोपी बनाया गया है जिसमें भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और बिलाइगढ़ विधायक चंद्रदेवराय को भी आरोपी बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here