दीपेश खोब्रागड़े
भिलाई (CG election) : भिलाई जिला कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष अब्दुल क़ादिर सिद्दीकी की अध्यक्षता में एक बैठक वैशाली नगर और भिलाई नगर मे कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत के लिए गाँधी चौक भिलाई मे रखी गई।
जिसमे मुख्य रूप से कॉंग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकार, पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, प्रदेश सेवादल महामंत्री गोपी रंजन, वरिष्ठ कॉंग्रेसी बैजनाथ शुक्ला, प्रदेश महामंत्री राजेश कुमार गुप्ता, भिलाई नगर विधानसभा के प्रभारी संजय लाखे, वैशाली नगर विधानसभा के प्रभारी परमिंदर सिंह ने अपने-अपने विचार रखे, एवं कॉंग्रेस प्रत्याशी को ज़्यादा से ज़्यादा बहुमत से त दिलाने का संकल्प लिया गया!
कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष अब्दुल क़ादिर सिद्दिकी ने एवं आभार जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी दीक्षित दुबे ने किया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रदेश सचिव बलदेव सिंह, जिला महिला अध्यक्ष गायत्री देवांगन, नीलमा अली, जिला महामंत्री नईम बेग, श्रीकांत पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी दीदार भाई, वंदना पुरकेत, लखीनारायण सोनी, विश्वनाथ जैसवाल, सेवादल यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र वैष्णो, राजेश कुमार शर्मा, दिनेश गुप्ता, जवाहर लाल, सुनील दीक्षित, शमीम बेगम, बीना स्मिथ, गरीबदास, प्रमिला बाई, संतोष साहू, नेतराम साहू, नज्मुननिशा, रिखिराम साहू, भाऊ मधुकर, शैलेश पानबुडे, ममता कौर, आदि लोग उपस्थित थे।