रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के तहत नाम वापसी की प्रक्रिया आज समाप्त हो रही है, जिसके बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी होगी। इस बीच, रायगढ़ नगर निगम के वार्ड नंबर 18 से कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी शिला साहू ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। इसके बाद, भाजपा की प्रत्याशी पूनम सोलंकी निर्विरोध निर्वाचित हो गई हैं।
भाजपा प्रत्याशी पूनम सोलंकी के निर्विरोध निर्वाचित होने पर मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस डूबती नाव है, परिवारवाद और चापलूसी के कारण देश-प्रदेश में कांग्रेस का बंटाधार हो चुका है।”
इसी तरह, कोरबा नगर निगम के वार्ड नंबर 18 से भी भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र देवांगन निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। मंत्री लखनलाल देवांगन के भाई नरेंद्र ने इस वार्ड से चुनाव लड़ा था, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश कुमार ने अंतिम समय में अपना नामांकन वापस ले लिया था नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद इन दोनों वार्डों में भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।