CG News : पोषणबारी से सुपोषित हुआ आंगनबाड़ी केन्द्र नैमेड़ नयापारा

0
181
CG News : पोषणबारी से सुपोषित हुआ आंगनबाड़ी केन्द्र नैमेड़ नयापारा

बीजापुर (CG News) 07 सितंबर 2023 : जिला बीजापुर अंतर्गत एकीकृत बाल विवकास परियोजना बीजापुर, सेक्टर नैमेड़ के आंगनबाडी केन्द्र नयापारा नैमेड़ की कार्यकर्ता ज्योति पटेल द्वारा अपने आंगनबाड़ी केन्द्र में पोषणबाड़ी बनाई गई है।

उस पोषणबाडी में हरी साग- सब्जी लगायी है और उस बाडी से हरी साग सब्जी आंगनबाडी केन्द्र के बच्चों और हितग्राहियों को गरम भोजन के साथ हरी साग भाजी को खिला रही है। ज्योति पटेल अपने सेक्टर सुपरवाईजर के साथ प्रत्येक हितग्राही के घर गृहभेट कर अपने आंगनबाडी केन्द्र अंतर्गत आने वाले हितग्राहियों को भी अपने घरों में पोषणबाडी बनाकर हरी सांग भाजी उगाने हेतु प्रोत्साहित किया।

इए भी पढ़ें :-CG News : अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर विशेष लेख,साक्षरता सशक्त समाज के निर्माण के लिए आवश्यक

आज नैमेड नयापरा में प्रत्येक हितग्राही के घर पर पोषणबाडी है। सभी हितग्राही खाने में अपने घर की हरी सब्जियों का उपयोग करते है। और आंगनबाडी में सुपोषण अभियान के अंतर्गत मिलने वाले अण्ड़ा, मिलेट चिक्की और दलिया का भी उपयोग कर रहें है।

जिससे आंगनबाड़ी नयापारा में वर्तमान में एक भी कुपोषित बच्चे नही है। इस कार्य में कार्यकर्ता ज्योति पटेल के साथ उनकी सहायिका रामदुलारी का भी सराहनीय योगदान है। आज नैमेड़ नयापारा एक कुपोषण मुक्त आंगनबाडी केन्द्र बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here