CG News : शहरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन आंमत्रित

0
207
CG News : शहरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन आंमत्रित

सूरजपुर/(CG News) 02 फरवरी 2024 : छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, में दिए गए प्रावधान के अनुसार पूर्व से स्वीकृत, प्रथम चरण, द्वितीय चरण एवं तृतीय चरण में स्वीकृत शहरी क्षेत्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए 01 पद रिक्त है।

पद पूर्ति के लिए मानसेवी आंगनबाड़ी सहायिका नियुक्त किये जाने हेतु पात्रताधारी महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना सूरजपुर के कार्यालय में 01 से 15 फरवरी तक शाम 05.30 बजे तक आमंत्रित किया जाना है। आवेदन पत्र स्वयं, प्रतिनिधि भेजकर, डाक से भेजकर जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

शहरी क्षेत्र आ.बा. कार्यकर्ता नियुक्ति पद के लिए परियोजना सूरजपुर सेक्टर शहरी क्षेत्र के लिए आंगनवाडी केन्द्र वल्लभ भाई पटेल वार्ड में खालपारा के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का रिक्त पद है। इच्छुक आवेदिका रिक्त पद पर आवेदन कर सकते हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here