spot_img
HomeBreakingCG News : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में रिक्त सीटों पर प्रवेश...

CG News : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु आवेदन 18 तक आमंत्रित

उत्तर बस्तर कांकेर (CG News) 14 जुलाई 2022 : जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतागढ़, कांकेर और भानुप्रतापपुर में रिक्त सीटों पर लेटेरल एन्ट्री के माध्यम से मेरिट सूची के आधार पर अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा।

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जानकारी दी है कि कक्षा 7वीं के लिए एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय अंतागढ़ में बालक के 06 सीट, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कांकेर में बालिका के 01 तथा एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय भानुप्रतापपुर में बालिका के 01 सीट रिक्त है।

CG News : कक्षा 8वीं के लिए

इसी प्रकार कक्षा 8वीं के लिए अंतागढ़ में बालक के 09 सीट, कांकेर में बालिका के 01 तथा भानुप्रतापपुर में बालिका के 01 सीट और कक्षा 9वीं के लिए अंतागढ़ में बालक के 07 सीट एवं कक्षा 11वीं के लिए अंतागढ़ में बालक के 08 गणित एवं विज्ञान विषय हेतु प्रवेष दिया जायेगा।

प्रवेष लेने के इच्छुक विद्यार्थी संस्था में उपस्थित होकर अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज का फोटो एवं आधार कार्ड के साथ 18 जुलाई को शाम 05 बजे तक संबंधित एकलव्य आवासीय विद्यालय में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् तथा डाक के माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img