CG NEWS : गणेश विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ में घुसी बोलेरो,3 की मौत

0
112
CG NEWS : गणेश विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ में घुसी बोलेरो,3 की मौत

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के जुरूडांड में मंगलवार रात गणेश विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ को तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंद दिया। हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और करीब 20 से ज्यादा घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। गंभीर रूप से घायल 18 ग्रामीणों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम जुरूडांड के श्रद्धालु मंगलवार रात गणेश विसर्जन के लिए बाजे-गाजे के साथ निकले थे। विसर्जन में करीब 150 श्रद्धालुओं की भीड़ थी। इस दौरान रात करीब 11 बजे रायकेरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो भीड़ में घुस गई। गाड़ी ने कई श्रद्धालुओं को कुचल दिया।

इसे भी पढ़ें :-जांजगीर-चांपा : आंगनबाड़ी सहायिका पद पर भर्ती के लिए दावा आपत्ति आमंत्रित

इस हादसे में अरविंद करकेट्टा (19), विपिन प्रजापति (17) और खिरोवती यादव (32) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 30 लोग घायल हुए हो गए। घायलों को दूसरे वाहनों की मदद से बगीचा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हादसे में घायलों को दूसरे वाहनों की मदद से बगीचा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

हादसे की सूचना मिलते ही जशपुर विधायक रायमुनी भगत, कलेक्टर रोहित व्यास और एसएसपी शशि मोहन बगीचा पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। साथ ही डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

वहीं, प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल 18 ग्रामीणों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद भीड़ ने बोलेरो ड्राइवर सुख सागर यादव को पकड़कर जमकर पीटा। मारपीट में घायल ड्राइवर को भी इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।

इसे भी पढ़ें :-गौरेला पेंड्रा मरवाही : रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पाए जाने पर 11 वाहनों पर की गई जप्ती की कार्रवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here