रायपुर, (CG News) 3 अक्टूबर 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सक्ती जिले के डभरा हाईस्कूल हेलीपेड में विधायक चंद्रपुर रामकुमार यादव और कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ने आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान वहां छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष महंत राजेरामसुंदर दास भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री बघेल का कर्मा नृत्य दलों के 100 से अधिक नर्तकों ने मांदर और ढोल के थाप से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने हेलीपेड बाउंड्री के बाहर में मौजूद ग्रामीणों से हाथ मिलाकर अभिनंदन स्वीकार किया।
इस अवसर पर आईपीएस रामगोपाल गर्ग,अजय कुमार यादव और एम आर आहिरे उपस्थित थे।