spot_img
HomeBreakingCG News : बच्चे बोले रसायन वाली मैडम,सिखाती नहीं, बस लिखाती है,...

CG News : बच्चे बोले रसायन वाली मैडम,सिखाती नहीं, बस लिखाती है, डीईओ ने कहा पहले खुद पढ़ें, तब कक्षा में आए,लापरवाही बरतने वालों को नोटिस जारी

बालोद (CG News ) । जिला शिक्षा अधिकारी, बालोद प्रवास बघेल द्वारा नियमित रूप से किये जा रहे शाला निरीक्षण के क्रम में 20 जुलाई को विकासखंड डौण्डी लोहारा के शा.उ.मा.शा. सहगांव, देवरी बंगला, अछोली, बड़गांव एवं माध्य.शाला संबंलपुर, प्राथ. शाला बटेरा तथा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय डौण्डी लोहारा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान शा.उ.मा.शा. सहगांव के प्राचार्य 4 फरवरी से बिना मेडिकल अवकाश स्वीकृति के पाये जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। शा.उ.मा.शा. देवरी बंगला में छात्रों की शिकायत ‘‘रसायन वाली मैम केवल लिखाती है, समझाती नहीं’’ पर समझाईश देते हुए स्व-अध्ययन उपरांत ही कक्षा में प्रवेश करने का निर्देश दिया गया। शा.उ.मा.शा. बड़गांव, अछोली एवं मा.शा. देवरी बंगला में कहीं पर भी प्रायोगिक कार्य विधिवत रूप से नहीं कराया जाना पाया गया, सर्व प्राचार्यो व विज्ञान शिक्षकों को प्रतिदिन समय-सारणी में एक प्रायोगिक कार्य हेतु कालखण्ड निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया गया।

CG News 

पूर्व माध्य. शाला संबलपुर में रसोईयों के हड़ताल के कारण विद्यार्थियों हेतु मध्याह्न भोजन पकना नहीं पाया गया जिस संबंध में प्रधान पाठक शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सहयोग लेते हुए अगले दिवस से ही अनिवार्यतः मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय डौण्डी लोहारा में प्रयोगशाला कक्ष निर्माण आज पर्यन्त तक पूर्ण नहीं होना पाया गया। जिस पर प्राचार्य एवं निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया गया कि 10 दिवस के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करें ताकि शीघ्र प्रयोगशाला की कक्षा का संचालन किया जा सकें।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img