CG News : कलेक्टर झा और एसपी ने स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

0
183
CG News : कलेक्टर झा और एसपी ने स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

बिलासपुर,(CG News)  6 सितंबर 2023 : आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से आज स्ट्रांग रूम और शहर स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

उन्होंने सीएमडी कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने मतदान केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके तत्पश्चात कलेक्टर और एसपी ने स्ट्रांग रूम की तैयारियों के लिए कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का बारीकी से निरीक्षण किया।

इसे भी पढ़ें :-CG News : मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर नई पहल…1 लाख से ज्यादा स्कूली बच्चे अपने परिजनों को लिख्र रहे पत्र

उन्होंने स्ट्रांग रूम में आवश्यक व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने मतगणना स्थल, राजनैतिक दलों के लिए आवागमन, आगमन बहिर्गमन, बैरिकेटिंग, पार्किंग, पेयजल, शौचालय आदि के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत, बिलासपुर एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here