CG News : कलेक्टर ने जन चौपाल में सुनी लोगों की समस्याएं, दिए निराकरण के निर्देश

0
247
CG News : कलेक्टर ने जन चौपाल में सुनी लोगों की समस्याएं, दिए निराकरण के निर्देश

महासमुंद (CG News) 11 सितंबर 2023 : जिला कार्यालय में आज आयोजित जन चौपाल में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने कलेक्टर प्रभात मलिक से मुलाकात की और अपनी मांगे व समस्याएं रखी।

कलेक्ट्रेट में आयोजित जन चौपाल में 27 लोगों ने अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर आवेदन दिए। उपरोक्त आवेदनों पर कलेक्टर मलिक ने निराकरण और आवश्यक कार्यवाही हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।

जनचौपाल कार्यक्रम में आर्थिक सहायता, वन भूमि में अधिकार पट्टा, भूमि का सीमांकन करने, राहत पेंशन प्रदाय करने, राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत धान के बोनस राशि के संबंध में, मकान नियमितिकरण करने, राशन कार्ड बनाने, अधिग्रहित भूमि का मुआवजा राशि दिलवाने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।

इसे भी पढ़ें :-CG News : समूह की महिलाएं अपने जीवन स्तर में सुधार कर अपनी क़िस्मत बदल रही है

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर की निगरानी एवं देखरेख में प्राथमिकता से जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा रहा है। इससे जनसामान्य को अपनी समस्या से निजात मिलने में सार्थक साबित हो रही है।

इस दौरान अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रवण कुमार टंडन, मिषा कोसले सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here