धमतरी (CG News) 04 सितम्बर 2023 : मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण योजना के तहत जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 5 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से रत्नाबांधा स्थित हरदिहा साहू समाज भवन में किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस दौरान जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा।
विकासखण्ड स्तर पर चयनित प्राथमिक शाला के 12 शिक्षकों पांच हजार रूपये, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इनमें राकेश कुमार चन्द्राकर शि (एल.बी) पाशा धौराभाता महेश्वरी सिन्हा सशि (एलबी) पाशा. मुरपार भी नेमलाल गपापा जुनवानी चेतनलाल साहू सशि (एसबी) पाशा तरी भी बनेन्द्र कुमार साहू सशि (एलबी) प्राशा छोटीसाहू स.शि (एलबी)
इसे भी पढ़ें :-CG News : छुही जलाशय नहर योजना के कार्य के लिए 2.09 करोड़ रूपए स्वीकृत
प्रा.शा कोण्डापार अशोक कुमार साहू .शि. (एलबी) नप्राशा मेघा कौशल सेन सशि (एलबी) प्रा.शा अमलीडीह नेमिन साहू, सशि (एलबी) शा.प्रा.शा. गिरीद भरत राम मालिया शि.(एलबी) प्रा शा गायवापारा सुचंद्रकुमारी नवरंगे स. शि. (एल.बी) प्रा.शा. अमाली, बुझा गोस्वामी स. शि (एल.बी) प्रा.शा खमनापारा को शिक्षादूत पुरस्कार दिया आवेगा।
इसी तरह जिला स्तर पर चयनित माध्यमिक शाला के 03 शिक्षकों लीलाराम कुरे शिक्षक (एलबी) मा. शा भवानी कुमारी साहू शिक्षक (एल.बी) मा.शा. करेली छोटी भी पहलाद राम साहम शिक्षन (एल की) माशा उमरगांव को ज्ञानदीप पुरस्कार दिया जायेगा। इन्हें सात हजार रूपये, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
विकासखण्ड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित 04 प्राथमिक स्कूल के प्रधानपाठकों एक हजार रूपये, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इनमें हेमसिंह कवर प्रा.शा. भटगाव झबलेश्वरी साहू, पाशा, दहदहा टिकु साहू, प्रा.शा. नवाडीह बोडस, करता राम निषाद प्राशा गोरखानाला एवं 04 माध्यमिक शाला के प्रधानपाठको यशवंत सिन्हा माशा श्यामतराई, गिरवर साहू, मा. शासिलघट श्यामलाल साहू माशा गिरौद, खेलना महतो, मा.शा बनरोद शामिल है।