होरी जैसवाल
दुर्ग (CG NEWS ) : शिव सतरूपा बारह ज्योतिर्लिंग सेवा समिति का नवीन कार्यकारणी का गठन हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से पुनः रमेश शर्मा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है ज्ञात हो कि मंदिर समिति के संस्थापक भी रमेश शर्मा ही है। वही उपाध्यक्ष के रूप में तामेश तिवारी ,सचिव रामु यादव कोषाध्यक्ष तोषानंद शुक्ला और संयुक्त सचिव दीपक गुप्ता को मनोनीत किया गया।।
नवीन कार्यकारणी को सभी सदस्यों द्वरा शुभकामनाएं प्रेषित किया गया। अध्यक्ष रमेश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए सर्वप्रथम नवीन कार्यकारणी को बधाई देते हुवे समस्त देशवासियों को नवरात्रि व विजय दशमी की शुभकामनाएं दी।
शर्मा ने बताया कि समिति द्वरा दुर्ग की जनता के सहयोग से वर्तमान में द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर निर्माण, परशुराम , हनुमान, राम दरबार, यमराज चित्रगुप्त , कबीर और छत्तीसगढ़ महतारी की भव्य व दिव्य मंदिर निर्माण हो चुका है,
इसे भी पढ़े :-Chhattisgarh Assembly General Election-2023 : विभागीय नोडल अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
इस प्रांगण पर 108 शिवलिंग निर्माण प्रारंभ है जिनमे भक्तो द्वरा अपने मनोकामना हेतु शिवलिंग निर्माण करवा सकता है और अभी वर्तमान में दुर्गा भव्य मंदिर निर्माण प्रारम्भ है।
वही समिति के उपाध्यक्ष तामेश तिवारी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष नवरात्रि में द्वादश ज्योतिर्लिंग में ज्योति प्रज्वलित किया जाएगा और नवरात्रि को पूरे श्रद्धा व उत्सव के साथ मनाया जाएगा।
तिवारी ने बताया कि इस स्थान के सौंद्रीयकरण सरकार को लिखित में विग्यप्ति दिया गया था जिसे सरकार ने स्वीकार कर 60 लाख रु इस स्थान के लिए घोषणा किया गया जिसका भूमि पूजन भी सम्पन्न हो गया है ।।