रायपुर (CG News) : प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन संस्था द्वारा युवा कौशल दिवस मनाया टूल्स प्रदर्शनी और प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम रखा गया…ग्राम – ‘लाटाबोड़’ में विश्व कौशल दिवस पर रीडिंग शिविर व गणित शिविर में ग्रामीण स्तर पर सेवा दे रहे स्वयंसेवक साथी व 14 से 18 वर्ष के पढ़ने वाले छात्र – छात्राएं के साथ अलग – अलग गतिविधियां किया गया – प्रथम के द्वारा संचालित सभी कौशल प्रशिक्षण संबंधी कोर्स की जानकारी।
टूल्स का परिचय कराया गया। सुई – धागा दौड़ , जलेबी दौड़ , कुर्सी दौड़ कराया गया जिनसे सभी के चेहरे पर मुस्कान था। मंचीय कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सारदे का पूजन किया गया। अतिथियों का सम्मान व उनके द्वारा सभी को प्रेरणा व प्रोत्साहन दिया गया।
स्वयंसेवको ने रीडिंग शिविर व गणित शिविर का अनुभव सांझा किए अतिथियों के द्वारा सभी स्वयंसेवक साथियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम मेंटर – ताम्रध्वज साहू के कार्य क्षेत्र में हुआ जिसमें इनके 6 गांव से स्वयंसेवक एवं साथ में मेंटर – डेविड साहू के कार्य क्षेत्र से 2 गांव के स्वयंसेवक सम्मिलित थे।
इस कार्यक्रम में अतिथि उच्चतर माध्यमिक शाला प्राचार्य – तेजराम कोमिया सर ,
माध्यमिक शाला प्रधान पाठक – मति गंगा साहू मैंम , प्राथमिक शाला प्रधान पाठक – मति रुखमनी भारती व प्रथम से सेंटर प्रमुख – भोजराम साहू व वेल्डिंग कार्यक्रम से सुशील साहू की उपस्थिति रहीं।