रायपुर(CG News) : अनुकंपा नियुक्ति नहीं होने के कारण दर-दर भटक रहा जंगल दरोगा का लड़का…प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के वार्डरोब नगर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मिथिलापुरी निवासी विनय सिंह पिता स्वर्गीय रामावतार सिंह वनपाल रघुनाथ नगर में जंगल दरोगा के पद पर पदस्थ थे… ड्यूटी के दौरान 21,1,2007 में ड्यूटी पीरियड में मृत्यु हुई थी मृत्यु होने के बाद अनुकंपा नियुक्ति में मृतक के एक सदस्य को लेना शासन के नियम में प्रावधान है
इसे भी पढ़ें :-UP News : सीएम योगी के अगुवाई में कैबिनेट बैठक संपन्न…14 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मुहर
उसके बाद भी मृतक के पुत्र बालिक होने के बाद काफी प्रयास किया सारी जगह आवेदन प्रस्तुत किया लेकिन उसे आज तक अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिल सकी है जो काफी निराश हुआ अपने आप को मृत साबित कर रहा है यहां तक उसका इल्जाम है कि गांव वालों ने भी उसका कोई सहयोग नहीं किया उसकी माता अंगूठा छाप है पढ़ी-लिखी नहीं है जिसका फायदा उसके अपने परिवार लोगों ने लिया है
मृतक के पुत्र का कहना है कि मेरे बड़े पापा के लड़के लोग मेरी मम्मी को अनुकंपा नियुक्ति हो जाने का भरोसा देते हैं लेकिन आज तक कारगर साबित नहीं होने से मैं काफी असंतुष्ट हूं इसलिए पत्रकार महोदय मेरी आपसे अनुरोध है कि मेरी आवाज को छत्तीसगढ़ सरकार वी दिल्ली भारत सरकार तक पहुंचाई जाए ताकि मुझे अनुकंपा नियुक्ति मिल सके नहीं तो मैं आत्महत्या कर लूंगा इस तरह मृतक राम अवतार वनपाल के लड़के की स्थिति हो चुकी है
मैं शासन तथा प्रशासन से गुहार लगाऊंगा कि मृतक राम अवतार के पुत्र को अनुकंपा नियुक्ति दिलाते हुए जन भागीदारी में सहयोग प्रदान करें बसंतपुर से देव कृष्णा पांडे संवाददाता किलिपर 28 डिजिटल मीडिया बलरामपुर छत्तीसगढ़