CG News : छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनीज के अनुसूचित जाति जनजाति के सबसे बड़े संगठन आरक्षित वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ का चुनाव कल मुख्यालय डंगनिया परिसर मे संपन्न हुआ, जिसमें प्रांताध्यक्ष आर एल ध्रुव,कार्यवाहक प्रांताध्यक्ष हर्ष मेश्राम, महासचिव शशांक ढाबरे, महासचिव( टी एंड डी ) जीके मंडावी कोषाध्यक्ष मनहरण चंद्रवंशी चुने गए।
चुनाव में प्रदेश भर से अनुसूचित जाति जनजाति के अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया। चुनाव अधिकारी डब्लू आर वानखेड़े, संजय मुले, सी आर जांगड़े,एच के नेताम थे।








