spot_img
HomeBreakingCG News : फोटो परिचय पत्र से आधार लिंक हेतु हेल्पलाइन नंबर...

CG News : फोटो परिचय पत्र से आधार लिंक हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी

बीजापुर (CG News) 05 अगस्त 2022 : भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार मतदाता सूची में प्रविष्टियों को प्रमाणित करने और त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने के लिए पंजीकृत शत-प्रतिशत मतदाताओं से संपर्क कर, आधार संख्या एकत्रित कर अपडेट किया जाना है।

इसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं की पहचान स्थापित करना और एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र में पंजीकरण की पहचान करना है ताकि भविष्य में मतदाताओं को बेहतर चुनावी सेवायें उपलब्ध कराई जा सकें। 1 अगस्त 2022 से आधार एकत्रीकरण का कार्य शुभारंभ किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें :-कांग्रेस के प्रदर्शन पर CM योगी का हमला, काले कपड़े पहनकर विरोध करना राम भक्तों का अपमान

फोटो परिचय पत्र से आधार नंबर प्ररुप-6 ख, ERO-NET,Voter helpline app, या फिर NVSP.in में अपना मोबाईल नंबर रजिस्टर कर लॉगिन कर आधार नंबर का मतदाता परिचय पत्र का लिंक किया जा सकता है।

फोटो परिचय पत्र से आधार लिंक किये जाने में कोई भी समस्या आने पर जिला निर्वाचन कार्यालय बीजापुर के सहायक प्रोग्रामर मनीष बुराडे मो.नं.-+91-7587269289, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर सुनिल कुमार पिल्ले मो.नं.-+91-6260185349, एन्ट्री ऑपरेटर तोकल उदय भास्कर मो.नं.-+91-7067267157 एवं एन्ट्री ऑपरेटर नंदनी देहारी मो.नं.-+91-9399997512 पर संपर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img