CG News : गृह विभाग ने एडिशनल एसपी डीएसपी का ट्रांसफर आदेश जारी किया

0
270
CG News : गृह विभाग ने एडिशनल एसपी डीएसपी का ट्रांसफर आदेश जारी किया

CG News : गृह विभाग ने एडिशनल एसपी डीएसपी का ट्रांसफर जारी किया है। लिस्ट में तीन एडिशनल एसपी और तीन डीएसपी का नाम शामिल हैं।

बलौदाबाजार कलेक्टर-एसपी कार्यालय में हुई आगजनी की घटना को लेकर सरकार एक्शन मोड पर हैं। सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुये पहले जिला के कलेक्टर और एसपी को हटाया फिर दोनों को सस्पेंड भी किया अब जिले में तैनात पुलिस अधिकारियों को बदल दिया है। गृह विभाग ने देर शाम जारी लिस्ट में जिले के पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।CG News : गृह विभाग ने एडिशनल एसपी डीएसपी का ट्रांसफर आदेश जारी किया

इसे भी पढ़ें :-राज्यपाल हरिचंदन से एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जी.पी. सिंह ने सौजन्य मुलाकात की

लिस्ट में बलौदाबाजार एएसपी अविनाश सिंह का नाम पहले नंबर पर शामिल है। कहा जा रहा हैं कि बलौदाबाजार एएसपी को आगजनी की घटना को देखते हुये हटाया गया है। उनके स्थान पर धमतरी एएसपी अभिषेक सिंह को बलौदाबाजार का नया एडिशनल एसपी बनाया गया है। वहीं अविनाश सिंह को डाॅयल 112 का एडिशनल एसपी बनाया गया है।

डाॅयल-112 के प्रभारी एडिशनल एसपी हेमसागर सिद्धार को बलौदाबाजार भाटापारा एडिशनल एसपी के पद पर पदस्थ किया गया है।

इसे भी पढ़ें :-West Bengal Train Accident : मालगाड़ी चालक दल की लापरवाही बनी जानलेवा

आशीष अरोरा को भाटापारा अनु. अधिकारी के पद से हटाते हुये मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के पद पर पदस्थ किया गया है।

डीएसपी एश्वर्या चंद्राकर नक्सल ऑपरेशन जशपुर के पद से ट्रांसफर करते हुये बलौदाबाजार का का उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

वहीं, डीएसपी कौशल किशोर वासनिक को मोहला मानपुर चौकी से बलौदाबाजार का उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here