spot_img
HomeBreakingCG News : चैन स्नेचिंग सहित वाहन चोरी की घटना, वारदात को...

CG News : चैन स्नेचिंग सहित वाहन चोरी की घटना, वारदात को अंजाम देने वाले 1 अंतर्राज्यीय आरोपी सहित 3 गिरफ्तार

रायपुर (CG News) : चैन स्नेचिंग सहित वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 01 अंतर्राज्यीय आरोपी सहित कुल 03 गिरफ्तार…थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रंातर्गत कुषालपुर स्थित दंतेष्वरी मंदिर पास आरोपी अंकित सोनी उर्फ मिक्की एवं प्रदीप मलिक उर्फ राहुल ने दिया था चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम।

चैन स्नेचिंग में प्रयुक्त होण्डा एक्टिवा वाहन को आरोपी प्रदीप मलिक उर्फ राहुल एवं सैय्यद आसिफ अली उर्फ आशु ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत कलर्स माल के सामने से किया था चोरी। आरोपियों द्वारा वाहन चोरी व चैन स्नेचिंग की घटना को एक ही दिन में दिया गया था अंजाम।आरोपी प्रदीप मलिक उर्फ राहुल है मूलतः हरियाणा का निवासी।

इसे भी पढ़ें:-CG Politics : उत्तर रायपुर के दावेदारी के रेस में शामिल राकेश गुप्ता ने पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा का किया स्वागत अभिनंदन

आरोपी प्रदीप मलिक उर्फ राहुल को चैन स्नेचिंग व वाहन चोरी के प्रकरण में तथा आरोपी सैय्यद आसिफ अली उर्फ आशु को वाहन चोरी के प्रकरण में किया गया है गिरफ्तार।आरोपी प्रदीप मलिक उर्फ राहुल अपराधिक प्रवृत्ति का है जो पूर्व में भी मोबाईल लूट व चोरी के आधा दर्जन प्रकरणों में थाना गंज, सरस्वती नगर, आजाद चौक, कोतवाली एवं न्यू राजेन्द्र नगर से रह चुका है जेल निरूद्ध।

आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की 01 नग सोने की चैन तथा घटना में प्रयुक्त होण्डा एक्टिवा क्रमांक सी जी/04/डी पी/9313 को किया गया है जप्त। जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 90,000/- रूपये।आरोपी अंकित सोनी उर्फ मिक्की एवं प्रदीप मलिक उर्फ राहुल के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 422/23 धारा 392, 34 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

आरोपी प्रदीप मलिक उर्फ राहुल एवं सैय्यद आसिफ अली उर्फ आशु के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 360/23 धारा 379 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

जानिए पूरा विवरण –

प्रार्थिया रेणु वैष्णव ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कुशालपुर पुरानी बस्ती स्थित यादवपारा इन्द्राचौक पास रहती है। दिनांक 13.10.2023 को प्रार्थिया अपने एक्टिवा वाहन में अपनी पुत्री के साथ घर से जय स्तंभ चौंक जा रही थी कि शाम लगभग 05ः10 बजे कुशालपुर दंतेश्वरी मंदिर के पास एक्टिवा वाहन का पेट्रोल खत्म होने से प्रार्थिया एवं उसकी पुत्री दोनों पैदल जा रहे थे कि विपरीत दिशा पंकज गार्डन की ओर से आ रहे सफेद एक्टिवा वाहन में सवार दो अज्ञात व्यक्ति जो स्कार्फ से मुंह बांधे हुए थे जिसमें से पीछे बैठा एक व्यक्ति प्रार्थिया के गले में पहने सोने के चैन को लूटा तथा दोनो व्यक्ति फरार हो गये, कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर दोनों अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 422/23 धारा 392, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इसे भी पढ़ें:-CG Assembly Elections 2023 : शैलजा बताए शहीद परिवार की 2 महिलाओ का टिकट क्यो काटा-बीजेपी

चैन स्नेचिंग की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जयप्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पीताम्बर सिंह पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी पुरानी बस्ती रायपुर को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना व आरोपियों के हुलियों व वाहन के संबंध में प्रार्थिया सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

इसे भी पढ़ें:-CG Assembly Election-2023 : निगरानी दलों ने 30 करोड़ 52 लाख रूपए की नगदी और वस्तुएं की जब्त

टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर भी लगाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन के संबंध में भी पतासाजी कर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त सुंदर नगर डी.डी.नगर निवासी अंकित सोनी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई,

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा अंकित सोनी की पतासाजी कर पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम के सदस्यों को गुमराह किया जा रहा था, कि प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर वह अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः उसके द्वारा अपने साथी प्रदीप मलिक उर्फ राहुल के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी प्रदीप मलिक उर्फ राहुल की पतासाजी कर उसे भी पकड़ा गया।

इसे भी पढ़ें:-Jammu and Kashmir: एकता तथा देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए ‘यूनिटी रन’ का आयोजन

आरोपी अंकित सोनी उर्फ मिक्की एवं प्रदीप मलिक उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट की 01 नग सोने की चैन तथा घटना में प्रयुक्त होण्डा एक्टिवा क्रमांक सी जी/04/डी पी/9313 जुमला कीमती लगभग 90,000/- रूपये जप्त कर कार्यवाही किया गया।

पूछताछ में आरोपी प्रदीप मलिक उर्फ राहुल ने बताया कि घटना में प्रयुक्त होण्डा एक्टिवा क्रमांक सी जी/04/डी पी/9313 को वह अपने दूसरे साथी सैय्यद आसिफ अली उर्फ आशु के साथ मिलकर दिनांक 13.10.2023 को ही थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत पचपेढ़ी नाका के पास स्थित कलर्स माल के बाहर से चोरी किया था तथा चोरी की इसी वाहन में प्रदीप मलिक उर्फ राहुल तथा अंकित सोनी उर्फ मिक्की ने चैन स्नेचिंग की उक्त घटना को अंजाम दिया था। चोरी की उक्त वाहन में आरोपी प्रदीप मलिक उर्फ राहुल एवं सैय्यद आसिफ अली उर्फ आशु के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 360/23 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है।

वाहन चोरी में संलिप्त आरोपी सैय्यद आसिफ अली उर्फ आशु को भी गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी प्रदीप मलिक उर्फ राहुल अपराधिक प्रवृत्ति का है जो पूर्व में भी मोबाईल लूट व चोरी के आधा दर्जन प्रकरणों में थाना गंज, सरस्वती नगर, आजाद चौक, कोतवाली एवं न्यू राजेन्द्र नगर से जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी (थाना पुरानी बस्ती में दर्ज लूट के प्रकरण में)

01. अंकित सोनी उर्फ मिक्की पिता संजय सोनी उम्र 23 साल 02. प्रदीप मलिक उर्फ राहुल पिता वीरेंद्र मलिक उम्र 26 साल

गिरफ्तार आरोपी (थाना न्यू राजेन्द्र नगर में दर्ज वाहन चोरी के प्रकरण में)

01. प्रदीप मलिक उर्फ राहुल पिता वीरेंद्र मलिक उम्र 26 साल 02. सैय्यद आसिफ अली उर्फ आशु पिता सैय्यद सिराज अली उम्र 30 साल

कार्यवाही में निरीक्षक सुधांशु बघेल थाना प्रभारी पुरानी बस्ती, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उनि. सिकंदर कुर्रे, सउनि. किशोर सेठ, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, उपेन्द्र कुमार यादव, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, आर. भूपेन्द्र मिश्रा, सुरेश देशमुख, आलम बेग, महिपाल सिंह एवं मुनीर रजा तथा थाना पुरानी बस्ती से उनि. शिशुपाल चंद्रवंशी, आर. भुनेश्वर ठाकुर, पवन कन्नौजे तथा चन्द्रेश चन्द्राकर की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img