CG News : कलेक्टर का सघन दौरा,गौठानों का किया अवलोकन, आंगनबाड़ी केंद्र में देखी व्यवस्थाएं

0
335
CG News : कलेक्टर का सघन दौरा,गौठानों का किया अवलोकन, आंगनबाड़ी केंद्र में देखी व्यवस्थाएं

रायपुर 03 सितंबर 2022 : कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने आज आरंग विकासखंड के रानीसागर,चपरीद, समोदा, कुरूद, अमसेना और परसदा गांव का दौरा कर जन समस्याओं और मांगो की जानकारी ली। डॉ भुरे ने आज आरंग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने के साथ-साथ गाँवो के गौठान,आँगनबाड़ी केंद्र,हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर,शासकीय अनुसूचित जाति कन्या आश्रम शाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं एव संशाधनों का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियो से चर्चा कर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी को आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ग्रामीणों से ली और उनकी समस्याओं- मांगो के बारे में पूछा। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ डॉ. रवि मित्तल, सहायक कलेक्टर श्री जयंत नहाटा सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :-राज्यपाल उइके ने छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता संशोधन विधेयक 2022 पर किये हस्ताक्षर

कलेक्टर डॉ भुरे ने आज आरंग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई में कमी पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की।उन्होंने कहा कि बीमार लोगो के बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए सरकार द्वारा सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारी इन सुविधाओं को मरीजों को उपलब्ध कराएं।अस्पताल में जैविक अपशिष्ट का सुरक्षित निपटान करें, ताकि कोई अन्य प्रभावित न हो।

कलेक्टर ने अस्पताल में ओ पी डी के साथ प्रसव आदि की भी जानकारी ली और डॉक्टरों-नर्स और अन्य स्टाफ को बेहतर इलाज की सुविधा देने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्याप्त मात्रा में दवाई और अन्य उपकरण आदि भी अस्पताल में उपलब्ध रखने को कहा।इसी तरह उन्होंने कुरूद और अमसेना के स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त संशाधन उपलब्ध करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारी को दिए।

उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बच्चों के लिए केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का जायज़ा लिया। कलेक्टर ने सरपंच और महिला बाल विकास अधिकारी को आँगनवाडी के बच्चों को दिए जाने वाले रेडी टू ईट पोषक आहार का नियमित रूप से वितरण की बात कही।उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उसके स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देना है।

यह भी पढ़ें :-Chhattisgarh: चेक पोस्ट का निरीक्षण करने जब SP पहुंचे, नशे में धुत मिला प्रभारी…

आज उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चपरीद के निरीक्षण के दौरान कक्षा 12 वी के बच्चों को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने के लिए प्रेरित किया।इसके साथ ही उन्होंने शाला के प्राचार्य को शिक्षा की गुणवत्ता में बेहतर सुधार लाने के लिए निर्देश दिए।इस दौरान उपस्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी को प्राचार्यों की एक निश्चित अंतराल में बैठक लेने के निर्देश भी दिए।

इसी तरह कलेक्टर ने रानीसागर और परसदा गाँव के गौठान का निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान में चल रही आजीविका गतिविधियों की जानकारी संचालक समिति से ली। कलेक्टर ने हितग्राही मूलक गतिविधियों को लगातार जारी रखने के निर्देश दिए, ताकि महिला समूहों को लगातार रोज़गार मिले और उन्हें लगातार आय भी होती रहे। उन्होंने गौठान में गोबर ख़रीदी और वर्मी खाद उत्पादन की जानकारी भी ली।

गौठान में बन चुके वर्मी खाद को यथाशीघ्र सहकारी समिति में भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।जिससे इसका वितरण सुनिश्चित किया जा सके।गौठान में वर्मी टाँको का निरीक्षण किया और महिला समूहों की सदस्यों को खाद बनाने की निर्धारित प्रक्रिया का पालन करने को कहा। समूह की सदस्यों ने बताया कि गौठान में बनाये जा रहे वर्मी कम्पोस्ट और बाड़ी से अच्छी आमदनी हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here