CG news : जूनियर चैम्बर इंटरनेशनल (जेसीआई) राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी एम.के. कार्तिकेयन छत्तीसगढ़ प्रवास पर आज 4 सितंबर को रायपुर में

0
229
CG news : जूनियर चैम्बर इंटरनेशनल (जेसीआई) राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी एम.के. कार्तिकेयन छत्तीसगढ़ प्रवास पर आज 4 सितंबर को रायपुर में

CG news : जूनियर चैम्बर इंटरनेशनल (जेसीआई) इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.एफ.एस जेसी एम. के. कार्तिकेयन छत्तीसगढ़ विदर्भ एवं उड़ीसा (मंडल 9 )के अधिकारीक प्रवास पर 3 और 4 सितंबर को रहेंगे। उनके साथ सीनेटर बोर्ड डायरेक्टर जे.एफ.आर राजेश अग्रवाल ,पूर्व जोन अध्यक्ष जे.एफ.एस. अमिताभ दुबे, जोन अध्यक्ष जेसी आकाश सुंदररानी, कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर जेसी कपिल मनुजा साथ रहेंगे।

जेसी एम के कार्तिकेयन आज 4 सितंबर को रायपुर पहुंचे यहां उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के विभिन्न अध्याय के लीडर प्रेसिडेंट एवं मेंबर से मुलाकात कर जेसी आई के मिशन और विजन को समाज की भलाई के लिए लागू करने पर चर्चा होगी ।

वे यहां पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल महोदय से एवं अन्य वीआईपी लीडर से मुलाकात करेंगे

जेसी एम.के. कार्तिकेयन 4 सितंबर को संध्या 6:00 बजे मैक ऑडिटोरियम संमता कॉलोनी रायपुर में जोन 9 के लगभग 45 अध्यक्षों के 400 से ज्यादा जेसीस मेंबर्स की बैठक लेंगे एवं सभी अध्याय अध्यक्ष अपने कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे यह जानकारी कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर जेसी कपिल मनुजा द्वारा प्रदान की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here