CG News : निरंतर भव्यता से बढ़ता हुआ संपन्न हुआ महाकाल सेना का अंतिम सावन सोमवार

0
205
CG News : निरंतर भव्यता से बढ़ता हुआ संपन्न हुआ महाकाल सेना का अंतिम सावन सोमवार

CG News : पूरे देश में सावन मास को बड़े भक्ति भाव से मनाया जा रहा है समस्त शिवालयों में पूजा अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है, शहर के प्रख्यात महाकाल सेना भी इस अंतिम सोमवार को न्यू कंस्ट्रक्शन रेलवे कालोनी के शिव मंदिर में रुद्राभिषेख किया व प्रसाद वितरण की इसके पश्चात हरियाली में बढ़ोतरी हेतु संजीवनी हॉस्पिटल के प्रसिद्ध डॉक्टर व शहर के समाजसेवी डॉ. विनोद तिवारी ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए व साथ ही पौधों की सुरक्षा हेतु अपनी ज़िम्मेदारी तय करने का संदेश दिया व अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की,साथ ही मनुष्य जीवन के लिए वृक्ष को ही संजीवनी बताया।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश तिवारी ने जामुन का पौधा लगाते हुए कहा कि ऑक्सीजन,छाँया के साथ पेड़ औषधी भी प्रदान करता है,हमे रोपण के साथ इनकी सुरक्षा पर भी सजग होने की आवश्यकता है।इस अवसर पर भाजपा नेता ऋषि केसरी,व्यापार प्रकोष्ठ से संजय मुरारका व जयेश तिवारी भी मुख्य तौर पर उपस्थित हुए।

इसे भी पढ़ें :-CG News : रोज़गार देने में नाकाम मोदी सरकार युवाओं को ठगने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ रही है-कांग्रेस

महाकाल सेना के संस्थापक तामेश कश्यप ने भी पौधारोपण करते हुए कहा कि यह तैयारी अगले जन्म की भी है अब जिनका भी जन्म हो तो हरियाली की कोई कमी ना हो ।आयोजन प्रथम सोमवार से प्रारंभ है व अंतिम सोमवार तक यह सिलसिला चलता रहा जिसके लिये समस्त कार्यकर्ताओं व श्रद्धालुओं का हृदय से आभार करते हुए भविष्य में भी ऐसे ही समर्थन व सहयोग की कामना की।

इस कार्यक्रम मे अमोद सिंह,सुशील यादव,मनोज कश्यप,सुनील शर्मा,गिरीश साहू,आनंद राव,अतुल अवस्थी,हितेस साहू,अंकित पाल,सुशांत शर्मा,विशाल सिंह,मोनू बिहारी,राहुल समुद्रे,अखिलेश महादेव,करण तान्ती,भूपेंद्र शर्मा,संदीप साहू,शुभम रजक,अमितगोजे,सन्नी यादव,मनीष यादव,अमितांती,गौरव यादव,सुमित श्रीवास,संजय मानिकपुरी,अभय चौहान,त्रिलोचन महिलांगे,संजू शर्मा,राहुल राय,अमन श्रीवास,राहुल जायसवाल,अनिल कोरी,वीरेंद्र यादव,विवेक सिंह

ए.अनुराधा,मुस्कान दुबे,पायल यादव,माधवी मंडावी,रेणुका
जयसवाल,सुषमा,दुर्गा,मीना,नम्रता समुद्रे,कोमल ललपुरे,विद्या सिंह के साथ भारी संख्या में सदस्य व स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here