CG News : विधायक जुनेजा एवम पार्षद एमआईसी आकाश तिवारी ने रविशंकर शुक्ल वार्ड के अधिभोगिया को किया पट्टा वितरण

0
149
CG News : विधायक जुनेजा एवम पार्षद एमआईसी आकाश तिवारी ने रविशंकर शुक्ल वार्ड के अधिभोगिया को किया पट्टा वितरण

रायपुर(CG News) : छत्तीसगढ़ राजधानी के चारो विधानसभा के रहवासियों ने लंबे समय से क्षेत्र जनप्रतिनिधियों के पास पट्टे की मांग रख रहे थे जिसका क्षेत्रीय विधायको के प्रयासों से कलेक्टर एवम विभागीय मंत्री के समीक्षा के बाद अलग अलग विधानसभा में पट्टा वितरण कार्यक्रम चल रहा है

इसी तारतम्यता में उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा एवम रवि शंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद एम आई सी सदस्य आकाश तिवारी ने राजस्व एवम निगम अधिकारियो के समक्ष 61अधिभोगियो को स्थाई पट्टा वितरण कर भू स्वामित्व अधिकार प्रदान किया..

अधिभोगियो में कमला छुरा, कोंका महानंद,शरद नेताम,देवेंद्र नेताम ,भुवनेश्वर लक्ष्मी सहित कुल 70 आवेदनकर्ताओं में 61लोगो को पट्टा वितरण किया जिस पर क्षेत्र पार्षद ने श्री जुनेजा को धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here