CG News : अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति वर्ष 2022-23 हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

0
346
CG News : अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति वर्ष 2022-23 हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

बीजापुर (CG News) 05 अगस्त 2022 : अल्पसंख्यक समुदाय हेतु प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति हेतु आनलाईन आवेदन आमंत्रित किय गया है।

जिसके अंतर्गत विगत वर्ष की परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक पाने वाले एवं उनके अभिभावक की वार्षिक आय 2 लाख रुपए तक होने पर अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध, जैन एवं पारसी) के प्रतिभावन विद्यार्थियों से भारत सरकार अल्पसंख्यक का मंत्रालय नई दिल्ली की वेबसाईट में प्री मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति वर्ष 2022-23 हेतु आनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसकी प्रक्रिया वेबसाईट के home page पर FAQ में दिया गया है।

मैट्रिक पूर्व छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना एवं व्यवसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए मेरिट -कम-मीन्स स्कालरशीप योजना की प्रारंभ तिथि 22 जुलाई है। वहीं मैट्रिक पूर्व छात्रवृत्ति योजना की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2022, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर 2022 को अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक का आधार नंबर यदि आधार नबंर नही है तो आधार के लिए पंजीयन का स्लीप, फोटोयुक्त पास बुक, राशन कार्ड, अथवा पेन कार्ड, या शैक्षणिक संस्था प्रमुख के हस्ताक्षर द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र अथवा ड्राइविंग लाईसेंस या राज्य शासन द्वारा जारी किया गया अन्य दस्तावेज अनिवार्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here