CG News : बीजापुर जिले में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

0
178
CG News : बीजापुर जिले में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

रायपुर, (CG News) 26 जनवरी 2024 : 75वां गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी ने बतौर मुख्य अतिथि मिनी स्टेडियम बीजापुर में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया।

शांति और खुशहाली के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उसेंडी ने शहीद जवानों के परिजनों को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बंद पड़े स्कूल जिसे पुनः संचालित किया जा रहा है के बच्चों ने गणतंत्र दिवस समारोह को देखा और मुख्य अतिथि के साथ फोटो सेशन कराया। इसी तरह दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र के बच्चों से मुख्य अतिथि ने आत्मीय भेंट किया।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं व्यायाम प्रदर्शन किया गया, विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकी का प्रदर्शन किया गया।

परेड में शामिल सीनियर परेड में तृतीय स्थान जिला पुलिस बल, द्वितीय स्थान छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल एवं प्रथम स्थान पर सीआरपीएफ रहे। वहीं जूनियर वर्ग में तृतीय स्थान पर एनएसएस, द्वितीय स्थान पर एनसीसी एवं प्रथम स्थान पर गाईड ने प्राप्त किया।

विभागीय योजनाओं के झांकी प्रदर्शन में तृतीय स्थान पर महिला एवं बाल विकास, द्वितीय स्थान पर कृषि एवं प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा सामान्य वन मंडल एवं इन्द्रावती टाईगर रिजर्व रहे।

वहीं पेरड कमांडर प्रथम स्थान पर बुद्धेश्वर सिंह पैकरा एवं सहायक परेड कमांडर कमल नारायण गेंदले को सम्मानित किया गया। विभागीय गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों एवं पुलिस के जवानों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी, नगर पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, गणमान्य नागरिक जी वेंकट, श्रीनिवास मुदलियार, कलेक्टर अनुराग पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्ण….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here