CG News : निजी पैथोलॉजी लैब में डेंगू की जांच में मिलेगी 100 रुपए की छूट

0
217
CG News : निजी पैथोलॉजी लैब में डेंगू की जांच में मिलेगी 100 रुपए की छूट

जगदलपुर (CG News ): डेंगू की जांच के लिए निजी पैथॉलॉजी लैब में 100 रुपए की छूट प्रदान की जाएगी। आज जिला कार्यालय के आस्था कक्ष में कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर अपर कलेक्टर दिनेश नाग की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निजी पैथॉलॉजी लैब संचालकों द्वारा इसका वादा किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके चतुर्वेदी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

बैठक में अपर कलेक्टर दिनेश नाग ने कहा कि डेंगू के संक्रमण को देखते हुए व्यवसायिक दृष्टिकोण की अपेक्षा मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाना उचित होगा। कोविड संक्रमण के दौरान भी निजी चिकित्सालयों तथा पैथॉलॉजी लैब द्वारा मानवीय दृष्टिकोण के साथ कार्य किया गया था, जिसकी सराहना सभी के द्वारा की गई है। जिला प्रशासन की अपील पर डेंगू संक्रमण के दौरान किट के माध्यम से किए जाने वाले प्रत्येक जांच पर 100 रुपए की छूट प्रदान करने का वचन दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here