spot_img
HomeBreakingCG News : साय सरकार का छत्तीसगढ़ में ग्रीन एनर्जी निवेश बढ़ाने...

CG News : साय सरकार का छत्तीसगढ़ में ग्रीन एनर्जी निवेश बढ़ाने का प्लान

रायपुर : छत्तीसगढ़ में हरित ईंधन के क्षेत्र में निवेश को लेकर उद्योग जगत की दिलचस्पी बढ़ रही है, यही वजह है कि साय सरकार भी इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है. क्योंकि छत्तीसगढ़ में हरित ईंधन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, जिस पर तेजी से काम किया जा रहा है. बेंगलुरु में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से GPRS Arya Pvt. Ltd. के दीपक अग्रवाल ने मुलाकात कर बताया कि उनकी कंपनी राज्य में पराली से कंप्राइस वायो गैस बनाने की दिशा में तेजी से काम किया जाएगा. यानि छत्तीसगढ़ में पराली से भी अब हरित ईंधन बनाया जाएगा. जिसका फायदा राज्य को भी होगा.

इसे भी पढ़ें :-टेक्नोलॉजी और IT का हब बनेगा छत्तीसगढ़, बढ़ेगा कौशल विकास में भी निवेश

कंपनी ने हाल ही में बेमेतरा जिले में इंडियन ऑयल के साथ मिलकर एक CBG प्लांट स्थापित किया है, जो अब पूरी तरह से कार्य करने की दिशा में है. दीपक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बताया कि इस परियोजना के सफल होने के बाद वे छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भी इसी मॉडल को अपनाना चाहते हैं. इस पहल से जैविक ईंधन उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य की भागीदारी मजबूत होगी.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img