CG News : छत्तीसगढ़ के जिलों में संचालित समस्त हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति (एसएमडीसी) का गठन किया जाएगा। इस आशय का आदेश आज छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर से जारी किया गया है।
जारी आदेश के द्वारा जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि प्रदेश में 18 जून 2024 से नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 प्रारंभ होने जा रहा है तथा इस दौरान शालाओं में शाला प्रवेश उत्सव भी जोर-शोर से मनाया जाकर बच्चों का प्रवेश दिलाया जाएगा। जिसके लिए जिले के प्रभारी मंत्रियों से शाला प्रबंधन एवं विकास समिति हेतु अध्यक्ष मनोनीत कराते हुए प्रत्येक हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के गठन की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।
जारी आदेश के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2024-25 में शाला प्रबंधन समिति तथा शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की विशेष त्रैमासिक बैठक हेतु तिथि का निर्धारण की गई है। जिसके तहत प्रथम त्रैमास 1 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक की बैठक 18 जून 2024 को, द्वितीय त्रैमास 1 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक की बैठक 08 अगस्त 2024 को, तृतीय त्रैमास 1 अक्टूबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक की बैठक 14 नवम्बर 2024 को एवं चतुर्थ त्रैमास 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक की बैठक 22 जनवरी 2025 को बैठक का आयोजन सुनिश्चित करने के आदेश दिए है।