CG News : बहन पोस्ट ऑफिस से भाइयों को वाटरप्रूफ लिफाफे में भेज सकेंगी राखी

0
349
CG News : बहन पोस्ट ऑफिस से भाइयों को वाटरप्रूफ लिफाफे में भेज सकेंगी राखी

बालोद ब्यूरो चीफ ढालेंद्र कुमार

बालोद/दल्लीराजहरा : हर बार की तरह इस साल भी डाक विभाग द्वारा राखी के अवसर पर डाक भेजने के लिये विशेष व्यवस्था की गई है रक्षाबंधन पर डाक विभाग ने बहनों को तोहफा दिया है।

दल्लीराजहरा शहर के डाकघर से देश विदेश के लिए राखी की बुकिंग की जा रही है। यहां से दस रुपये के शुल्क में पूरे भारत में कहीं भी राखी भेजी जाएगी। लिफाफा भी वाटर प्रूफ होगा।

कच्चे धागे के अटूट बंधन, रक्षाबंधन के पर्व पर दूर शहरों में रह रहे भाइयों के लिए बहनों को राखी भिजवानी होती है। इसके लिए डाक विभाग ने विशेष इंतजाम किए हैं। राखी के लिए वाटर प्रूफ लिफाफा 10 रुपये का है जो पूरे भारतवर्ष में कहीं भी भेजा जा सकता है। डाक विभाग के अधिकारी कहते हैं कि राखियों को समय से पहुंचाने के लिए हवाई जहाज से भी डाक भिजवाई जा सकती है।

11 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व है। कुछ बहनें हैं, जिनके भाई दूसरे प्रांतों में नौकरी कर रहे हैं। ऐसे लोग सेना में हैं या आजीविका के लिए घर से दूर रहते हैं। उनके लिए समय से राखी पहुंचे, इसके लिए जरूरी है कि राखी समय से प्रेषित भी की जाए।

दल्लीराजहरा शहर के पोस्ट मास्टर जयप्रकाश जायसवाल ने बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन औसतन 300 से अधिक राखी की बुकिंग स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री के माध्यम से हो रही है और इसी प्रकार विभिन्न शहरों से 600 से 700 राखियां बॉटने के लिए डाकघर आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here