spot_img
HomeBreakingCG Politics 2023 : भाजपा ने पहले योजनाओं का विरोध किया अब...

CG Politics 2023 : भाजपा ने पहले योजनाओं का विरोध किया अब कर रहे वायदों का विरोध

रायपुर(CG Politics 2023)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से भयभीत भाजपा ने पहले भूपेश सरकार की योजनाओं का विरोध किया, भ्रम फैलाने का प्रयास किया, मोदी सरकार के माध्यम से अड़चन डालने का प्रयास किया और अब भाजपा कांग्रेस द्वारा की जा रही घोषणाओं का भी विरोध कर रही है और भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है। छत्तीसगढ़ के 9 भाजपा सांसद पूरे पांच साल मोदी सरकार के साथ मिलकर हर पल यह षड्यंत्र रचते रहे किस प्रकार से भूपेश सरकार की योजनाओं को रोका जाए।

इसे भी पढ़ें :-Mumbai: 5.62 करोड़ रुपये के हीरे चोरी में तीन लोग गिरफ्तार…

जब भूपेश सरकार ने किसानों को 2500 रु. समर्थन मूल्य देने की बात कही तब मोदी सरकार ने सेंट्रल पूल में चावल लेने से मना कर दिया, धान खरीदी के समय केंद्र सरकार बारदाने की आपूर्ति रोक देती है, कभी मोदी सरकार कहती है कि हम केंद्रीय पूल में उसना चावल नहीं लेंगे। जैसे ही भूपेश सरकार ने 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की घोषणा की भयभीत मोदी सरकार और भाजपा ने छत्तीसगढ़ से चावल खरीदी के कोटे को 86 लाख मिट्रिक टन से घटाकर 61 लाख मिट्रिक टन कर दिया।

कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए 76 प्रतिशत प्रतिशत आरक्षण के विधेयक को अमित शाह के दबाव में राज भवन में ही रोक दिया गया। भूपेश सरकार ने जब पुरानी पेंशन स्कीम की घोषणा की तो मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ के कर्मचारीयों द्वारा जमा किया गया 17200 करोड़ देने से मना कर दिया।

इसे भी पढ़ें :- CG Politics : देशभर से पधारे साधु संतों ने बृजमोहन को दिया जीत का आशीर्वाद

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि भूपेश सरकार की योजनाओं में रोड़े अटकाने और विरोध के साथ ही भाजपा ने उन जन कल्याणकारी कामों का विरोध करने और भ्रम फैलाने में कहीं कोई कसर नहीं छोड़ी। मोदी ने छत्तीसगढ़ आकर बड़ी ही बेशर्मी से खुलेआम झूठ बोल दिया कि छत्तीसगढ़ के किसानों का धान केंद्र सरकार खरीदती है।

छत्तीसगढ़ में भाजपा के स्थानीय नेता लगातार गोबर खरीदी को लेकर भ्रम तो फैलाते ही है नरेंद्र मोदी ने भी गोबर खरीदी को लेकर 1300 करोड रुपए के घोटाले का झूठा आरोप लगाया, जबकि प्रदेश में केवल 259 करोड रुपए की गोबर खरीदी हुई है, जिसका भुगतान हर 15 दिन में हितग्राहियों के बैंक खातो में आनलाईन हुआ है।

इसे भी पढ़ें :-BIG NEWS: PM मोदी ने छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं…

पूरी पारदर्शिता अपनायी गयी है। गिरीराज सिंह ने छत्तीसगढ़ आकर झूठ कहा की छत्तीसगढ़ की 70 प्रतिशत योजनाएं मोदी सरकार के पैसे से चल रही हैं और मनरेगा की राशि में बहुत बड़ा घपला हुआ है, जबकि छत्तीसगढ़ को मनरेगा में बेहतर क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा योजनाओं के विरोध और उनके बारे में भ्रम फैलाने के बाद भी भाजपा खुद को असफल महसूस कर रही है और इसीलिए कांग्रेस पार्टी के द्वारा की जा रही घोषणाओं से भयभीत होकर उनके बारे में भ्रम फैलाना और विरोध करना शुरू कर दिया है।

इसे भी पढ़ें :-CG Politics : राज्य सूचना आयोग में ली गई राष्ट्रीय एकता की शपथ

15 साल सत्ता में रही और अविश्वास का पर्याय बन चुकी भाजपा न तो अपने 15 साल के काम गिनाने में सक्षम है और न ही कोई घोषणा करने की स्थिति में है इसीलिए जनकल्याणकारी घोषणाओं से डरकर भाजपा इसका विरोध करने और भ्रम फैलाने में लगी हुई है। सत्ता की लालसा में पागल हो चुकी भाजपा कांग्रेस का विरोध करते-करते यह भूलती जा रही है कि इस फेर में उनका जनविरोधी चरित्र भी उजागर हो रहा है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img