spot_img
HomeUncategorizedCG Politics : उत्तर विधानसभा में सर्व समाज का जुनेजा को मिल...

CG Politics : उत्तर विधानसभा में सर्व समाज का जुनेजा को मिल रहा समर्थन

दीपेश खोब्रागड़े

CG Politics : छत्तीसगढ़ में चुनावी गतिविधियां तेज है उत्तर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी जुनेजा का क्षेत्र में लगातार बड़ी रैलियों में भीड़ शामिल हो रही है। कार्यकर्ता घरों घर जाकर कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे है उत्तर विधानसभा के वार्डो में जुनेजा कहा की हमारी सरकार रुके आवास, पानी बिजली, सड़क जैसे सर्व सुविधा जनता के अवशक्ताओ के लिए कांग्रेस सरकार हमेशा संवेदन शील रही हैCG Politics : उत्तर विधानसभा में सर्व समाज का जुनेजा को मिल रहा समर्थन

आगे भी हमारी सरकार लोक कल्याण के लिए काम करेगी इसी वार्ड दौरा का क्रम काली माता वार्ड पहुंची जहा जुनेजा ने हनुमान मंदिर में शक्ति नगर से आशीर्वाद यात्रा प्रारंभ की जो की खपरा भट्टी, लोधी पारा, कुष्ठ बस्ती,अशोक विहार,तरुण नगर, सेक्टर 2 होते हुए राजनगर में समापन हुई साथ ही खालसा स्कूल में सर्व सिक्ख समाज द्वारा बैठक आहूत की गई जिसमे दलगत राजनीति से उठकर सामाजिक एवम व्यक्तिगत दृष्टी से कुलदीप सिंह जुनेजा को समर्थन एवम आशीर्वाद प्रदान किया।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img