होरी जैसवाल
CG Politics : छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव में चंद कुछ दिन रह गए है आचार संहिता लागू होने के बाद प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में मापदंड के अनुरूप अपना प्रचार कर रहे है इसी क्रम में तीसरे लिस्ट में उत्तर विधानसभा के साथ कुल 7 सीट के प्रत्याशी की आधिकारिक घोषणा हुई…
उत्तर विधानसभा के प्रत्याशी कुलदीप सिंह जुनेजा ने महात्मा गांधी वार्ड के दौरे के दौरान उनके दावेदारी के रेस में दौड़ने वाले चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ.राकेश गुप्ता ने वार्ड में आत्मीय स्वागत कर जीत की अग्रिम शुभकामनाएं भेट की गले लग कर पार्टी आलाकमान के निर्णय का सम्मान करने की बात कही वार्ड के सामाजिक प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर उनके विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुआ इस अवसर पर क्षेत्र पार्षद पुरषोत्तम बेहरा, सेवक महानंद,संजय सोनी,दीपा बग्गा, सनासा परवीन, रतन सोनी, शहनाज खान, पप्पू ईरानी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।