spot_img
HomeBreakingCG Road Accident : मालवाहक वाहन पलटने से 5 लोगों की दुखद...

CG Road Accident : मालवाहक वाहन पलटने से 5 लोगों की दुखद मौत, कई घायल

CG Road Accident : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पांच लोगों की जान ले ली और कई अन्य घायल हो गए। यह हादसा शनिवार को उस समय हुआ जब एक मिनी मालवाहक वाहन जिसमें 45 लोग सवार थे, पलट गया। घटना बस्तर के जगदलपुर इलाके में दरभा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत चंदामेटा गांव के पास घाटी क्षेत्र में हुई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेश्वर नाग के अनुसार, दुर्घटना के समय वाहन में करीब 45 लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्यों की शुरुआत की। पुलिस और CRPF की टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

इसे भी पढ़ें :-कुवैत में PM को सर्वोच्च सम्मान….प्रधानमंत्री मोदी ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से हुए सम्मानित

कसूल्टी मेडिकल ऑफिसर, डॉक्टर दिलीप कश्यप ने बताया कि दुर्घटना की सूचना दोपहर करीब 4:30 बजे मिली और अब तक लगभग 30 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। घटना स्थल पर चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस दुर्घटना में करीब 81 लोग घायल हुए हैं।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मिनी मालवाहक के ड्राइवर ने वाहन में 30 से ज्यादा लोगों को सवार किया था। ड्राइवर के वाहन पर नियंत्रण खोने की वजह से यह दुर्घटना घटी। वाहन सड़क पर फिसलने के बाद पलट गया। इस दुर्घटना के बाद बस्तर जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि दुर्घटना का कारण वाहन की तकनीकी खराबी थी या ड्राइवर की लापरवाही।

इसे भी पढ़ें :-कोण्डागांव : सुशीला नेताम ने एक बार फिर जिले का नाम किया रोशन

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img