5 दिन की ED रिमांड पर चैतन्य बघेल……भ्रष्टाचार में नवाचार और प्रसारण हुए-गृहमंत्री विजय शर्मा

0
83
5 दिन की ED रिमांड पर चैतन्य बघेल......भ्रष्टाचार में नवाचार और प्रसारण हुए-गृहमंत्री विजय शर्मा

रायपुर : पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ईडी एक केंद्रीय एजेंसी है। केवल वही पूरे मामले की जानकारी दे सकती है, लेकिन ये लोगों को गुमराह नहीं कर सकते। भ्रष्टाचार में नवाचार और प्रसारण हुए हैं। शायद यही (छापेमारी का) कारण रहा होगा।

छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक यह गिरफ्तारी शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है।

इसे भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न@2047 जनता को समर्पित : यह केवल दस्तावेज नहीं, संकल्प है, दिशा है, विकसित छत्तीसगढ़ की नींव है – मुख्यमंत्री साय

ED ने चैतन्य बघेल को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चैतन्य को 22 जुलाई तक ED की 5 दिन की रिमांड पर भेजा है। कोर्ट में भूपेश बघेल, चरणदास महंत, मोहम्मद अकबर समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here