Champions League Football: नेपोली ने चैंपियन्स लीग में लीवरपूल को 4-1 से हराया

0
284

नेपल्स: नेपोली ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल में पिछले सत्र के उप विजेता लीवरपूल पर बुधवार को 4-1 की आसान जीत दर्ज की। ग्रुप के पहले दौर के मैच में नेपोली ने पहले हाफ मे तीन जबकि दूसरे हाफ में एक गोल दागा। नेपोली को पियोत्र जींिलस्की ने पेनल्टी पर गोल दागकर बढ़त दिलाई जिसके बाद आंद्रे फ्रेंक जेंबो एनगुइसा ने टीम की बढ़त को दोगुना किया।

एटलेटिको मैड्रिड के कोच डिएगो सिमियोन के बेटे जियोवानी सिमियोन ने इसके बद स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरकर गोल दागा और नेपाली को 3-0 से आगे किया। मध्यांतर के दो मिनट बाद जींिलस्की ने एक और गोल दागकर नेपोली को 4-0 की बढ़त दिला दी। लीवरपूल की ओर से मैच का एकमात्र गोल 49वें मिनट लुई डियाज ने किया। लीवरपूल की नेपल्स के स्टेडियो डिएगो अर्मांडो माराडोना में चार मैच में चौथी हार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here