Champions League: मैनचेस्टर सिटी और रियाल मैड्रिड जीते, पीएसजी ने ड्रॉ खेला

0
226

जिनेवा: मैनचेस्टर सिटी और रियाल मैड्रिड ने चैंपियंस लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की लेकिन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को लियोनेल मेसी के गोल के बावजूद पहली बार ड्रॉ खेलना पड़ा। मेसी ने खूबसूरत गोल दागकर पीएसजी को बढ़त दिलाई थी लेकिन बेनफिका उसे आखिर में 1-1 से ड्रॉ पर रोकने में सफल रहा। मेसी का चैंपियंस लीग में यह 127 वां गोल था।

इस बीच सेविला ने बोरुसिया डॉर्टमुंड से 4-1 से हारने के बाद मैड्रिड के पूर्व कोच जुलेन लोपेटेगुई को बर्खास्त कर दिया।
मैनचेस्टर सिटी ने इर्लिंग हालैंड के दो गोल की मदद से कोपेनहेगन को 5-0 से करारी शिकस्त दी। नार्वे के फॉरवर्ड हालैंड अभी तक चैंपियंस लीग के तीन मैचों में पांच गोल दाग चुके हैं।

रियाल मैड्रिड ने शाख्तर डोनेट्स्क को 2-1 से हराया। उसकी तरफ से युवा ब्राजीलियाई फॉरवर्ड रोड्रिगो और विनीसियस जूनियर ने गोल किए। इस जीत से उसने ग्रुप एफ में पांच अंकों की बढ़त बना ली। अन्य मैचों में युवेंटस ने ग्रुप एच में मकाबी हैफा को 3-1 से हराया जबकि चेल्सी ने ग्रुप ई में एसी मिलान को 3-0 से पराजित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here