Chandra Grahan 2022: आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर साल 2022 का अंतिम चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण आज शाम 05 बजकर 32 मिनट से लगेगा और शाम 06 बजकर 19 मिनट पर खत्म हो जाएगा. इस चंद्र ग्रहण का सूतक काल 09 घंटा पहले सुबह 09 बजकर 21 मिनट से लग जाएगा.
ऐसे में व्यक्ति को सूतक काल के समय में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए और न ही भोजन या शयन करना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को तो विशेष ध्यान देना पड़ता है. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण का सबसे अधिक दुष्प्रभाव गर्भवती महिलाओं पर होने की आशंका रहती है
चंद्र ग्रहण समय 2022
चंद्र ग्रहण का प्रारंभ: आज शाम 05 बजकर 32 मिनट पर
चंद्र ग्रहण का समापन: आज शाम 06 बजकर 19 मिनट पर
सूतक काल का प्रारंभ: आज प्रात: 09 बजकर 21 मिनट से
सूतक काल का समापन: चंद्र ग्रहण के समापन के साथ