Cherchera Festival 2024: बालको थाना प्रभारी ने बच्चों को छेरछेरा देकर किया खुश…

0
476

कोरबा: कोरबा जिले में छत्तीसगढ़ का परंपरिक लोक पर्व छेरछेरा उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर चारों तरफ खुशियां ही खुशियां देखने को मिली। इस पर्व को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

सुबह से ही बच्चों की टोली हाथों में थैला लेकर छेरछेरा मांगने के लिए निकल पड़ी थी। इस दौरान ढोल ताशे के साथ बच्चे बालको थाना पहुंचे और प्रभारी से छेरछेरा मांगा। थाना प्रभारी ने भी बच्चों को नीराश नहीं किया और छेरछेरा के रुप में नकदी रकम दिया जिससे बच्चे खुश हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here